प्रेरणा रिहैबिटेशन वेलफेयर सोसाइटी का कार्यालय खुला
देहरादून। प्रेरणा रिहैबिटेशन वेलफेयर सोसाइटी ने विजयपार्क में अपना कार्यालय खोला। जिसमें विशेष बच्चों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कार्यालय के उद्घाटन पर संस्था की प्रदेश अध्यक्ष सचिन जैन ने कहा कि यह संस्था बालक-बालिकाओं के मानसिक विकास और उज्जवल भविष्य के लिए काम करती है। जो दैनिक जीवन में किसी न किसी समस्या से जूझते रहते है। उनके निदान के लिए प्रयासरत हैं। संस्था की प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसचिन जैन ने कहा कि लोगों में इसके प्रति जागरुकता की कमी या इस क्षेत्र के प्रोफेशनल की कमी है। कोरोना महामारी में बच्चों की यह समस्या और बढ़ गयी है। ऐसी समस्याओं के निदान एवं परामर्श के लिए नि:शुल्क शिविर जयपुर की स्पेशल एजुकेटर और संस्थ की प्रदेश सचिव सीमा थपलियाल अपनी सेवाएं देगी। इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए संपर्क कर सकते हैं। बताया कि उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी इसकी शाखाएं खोली जाएगी। इस अवसर पर नीमा बडथ्वाल, शैलेंद्र थपलियाल, सुधा, आकृति, वैभव आदि मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-— –