धर्म-संस्कृति

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रभात फेरियां हुई आरम्भ

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार से साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 552 वे पावन प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य मे प्रभात फेरियां आरम्भ हो गई हैँ ताकि संगत को प्रकाश पर्व के संबंध मे जानकारियां प्राप्त हो सकें l सोमवार की प्रातः 5.0 बजे से अरदास के पश्चात संगत ने ढोलकी, छेनों के साथ गुरु नानक देव जी शब्द ” सत गुरु नानक प्रगटिया मिटी धुंद, जग चानन होया “का गायन करते हुए रेलवे स्टेशन, गाँधी रोड़ से होटल विक्टोरिया स. चरणजीत सिंह जी के निवास पर पहुंची जहां पर संगत का फूल वर्षा कर स्वागत हुआ l जत्थे के महासचिव सेवा सिंह मठारु ने बताया कि प्रभात फेरियां निकालने का मुख्य उद्देश्य है कि संगत को प्रकाश पर्व की अधिक से अधिक जानकारी मिल सके, अरदास मे पढ़ते हैँ कि चोकियां, झंडे, बूंगे जुगो जुग अटल के बचनो पर आज भी कोम पहरा दे रही है l प्रभात फेरी मे राजिंदर सिंह राजा, अरविन्दर सिँह सोहन सिंह,जीरा सिंह एवं काफ़ी संख्या संगत थी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *