विविध

सिंगापुर के लोगों को भा रहे हैं दून के मास्क

ग्राफिक एरा के फैशन डिजायन विभाग में तैयार हो रहे है मास्क
देहरादून। दून में परम्परागत हथकरघे और आर्ट से जुड़े मास्क सिंगापुर में बहुत पसंद किए जा रहे हैं। उक्त डिजाइनर मास्क ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के फैशन डिजायन डिपार्टमेंट में बनाये जा रहे हैं। ग्राफिक एरा ने मास्क को सुरक्षा के साथ ही फैशन से भी जोड दिया।
ग्राफिक एरा में कोरोना वॉरियर्स के बचाव के लिए मास्क बनाने की शुरूआत मार्च 20२0 के आखिरी सप्ताह में कर दी थी। सबसे पहले पुलिस, प्रशासन और सेना के लिए मास्क तैयार किये गये। इसके बाद विभाग ने डब्लूएचओं के मानकों को ध्यान रखने के साथ ही मास्क को फैशन और आर्ट से जोडने का काम किया। स्कूल आफ डिजायन की डीन डा. ज्योति छाबड़ा ने बताया कि मास्क बनाने में आंध्र प्रदेश की कलमकारी और हथकरघा की विशेष बुनाई इकत का उपयोग किया गया। डा. छाबड ने बताया कि बनारस की बुनाई ब्रोकेड और तनचोई को भी सिल्क फैब्रिक के मास्क से जोड़ा गया। सिंगापुर में रहने वाली प्रोफेशनल भारतीय महिलाओं के संगठन की मांग पर गत दिसम्बर में पहली बार मास्क को सिंगापुर भेजा गया था। खासतौर से तैयार मास्क की पहली खेप सिंगापुर की  महिलाओं को बहुत पसंद आई है। सिंगापुर से  महिलाओं के संगठन ने फिर मास्क की डिमांड भेजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *