एक दिन उत्तराखंड की सीएम बन सृष्टि ने संभाला कार्यभार
देहरादून। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी ने एक दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालकर सरकार का कार्यभार देखा। बाल विधानसभा में सृष्टि ने एक दिन का मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया। रविवार को उत्तराखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री के तोर पर सृष्टि गोस्वामी ने 13 विभागों की समीक्षा बैठक ली। विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग की समीक्षा रिपोर्ट पेश की। हरिद्वार जनपद की सृष्टि गोस्वामी श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम और प्लान इंडिया संस्था की आेर से गठित होने वाली बाल विधानसभा की सीएम भी हैँ। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उन्हें रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंत्रीमंडल के सदस्यों और विधायकों सहित विधानसभा में बतौर मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक करने का मौका दिया। रविवार को सृष्टि दोपहर 12 बजे आयोग अध्यक्ष उषा नेगी के साथ फ्लीट लेकर विधानसभा पहुंची। विधानसभा में पहले से प्राटोकॉल व उच्च शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। इसके बाद विधानसभा के कमरा नंबर 102ें सृष्टि ने 13 विभागों की बैठक ली। उन्होंने डीआईजी को लडकियों को स्कूल तक पहुंचने के लिए सुरक्षित माहौल देने के निर्देश दिए, वहीं लोनिवि को भी प्रदेश में जर्जर पुलों को ठीक कराने के लिए निर्देशित किया। बता दें कि सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव की रहने वाली है। सृष्टि बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही है। मई 2018में वह उत्तराखंड बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री बनी थी। उनके पिता प्रवीन की दुकान है और मां सुधा गोस्वामी गृहणी है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—