मनोरंजन

पवनदीप के लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से की वोट की अपील

देहरादून। टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल में शिरकत कर रहे उत्तराखंड के पवनदीप राजन को जिताने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से उन्हें वोट व समर्थन देने की अपील की है। एक वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के चंपावत के पवनदीप राजन ने रियलिटी शो में अपनी गायकी से न केवल देशवासियों के दिल में जगह बनाई है, बल्कि उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि वह भगवान बदरी विशाल व बाबा केदार से पवनदीप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।  इंडियन आइडल में अपनी पहचान बना चुके पवनदीप राजन सभी के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनकी गायिकी ने न सिर्फ उन्हें इंडियन आइडल में मजबूत में जीत का मजबूत दावेदार बनाया है, बल्कि देशभर से उन्हें काफी प्यार मिल रहा है। पवनदीप ने इंडियन आइडल के जजेस को भी काफी इंप्रेस किया है। सिंगर, कंपोजर बप्पी लहरी भी उनकी काफी तारीफ कर चुके हैं। पवनदीप राज का टैलेंट आज पूरी दुनिया देख रही है। उनमें न सिर्फ सिंगिग का ही हुनर है, बल्कि वे कई तरह के वाद्य यंत्रों पर भी अच्छी पकड़ रखते हैं। पवनदीप तबला, गिटार ड्रम भी प्ले करते हैं।

———————————————–    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *