राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उत्तराखंड ने जीते 27 गोल्ड मेडल
देहरादून। उत्तराखंड देवभूमि मास्टर्स एथलीट्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वाधान में वाराणसी में 27 से 30 नवंबर 2021 तक आयोजित तृतीय राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्तराखंड की ओर से 82 महिला एवं पुरुष मास्टर्स एथलीटों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस चार दिवसीय राष्ट्रीय चेम्पियनशिप प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम द्वारा 27 गोल्ड 19 सिल्वर एवं 14 ब्रॉन्ज मेडल पर अपना अधिकार जमाया गया। इस प्रकार उत्तराखंड की टीम द्वारा कुल 60 पदक प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष के 25 राज्यों से लगभग 2000 महिला एवम पुरुष प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । टीम का नेतृत्व कर रहे देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के महासचिव सतीश चंद चौहान ने बताया कि राज्यों की पदक तालिका में उत्तराखंड की टीम चौथे स्थान पर रही।
उत्तराखंड टीम की ओर से प्रतिभाग करते हुए 90 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मास्टर एथलीट्स दर्शन सिंह बाजवा, 80 वर्ष से अधिक के श्री बी एस रावत द्वारा, 55 वर्ष से अधिक के मुकेश राणा द्वारा तीन-तीन स्वर्ण पदक, 40 प्लस में डा. पीयूष रतूड़ी द्वारा दो स्वर्ण एक रजत पदक 65 वर्ष से अधिक आयु समूह में देवभूमि मास्टर के महासचिव सतीश चंद चौहान द्वारा दो स्वर्ण एक रजत तथा देवभूमि मास्टर्स के सचिव व सचिवालय एथलेटिक क्लब के अध्यक्ष ललित चंद्र जोशी द्वारा एक स्वर्ण दो कांस्य पदक, एवं श्रीमती यशोदा कांडपाल अल्मोड़ा द्वारा दो स्वर्ण एक रजत पदक तथा 60 वर्ष से अधिक में पिथौरागढ़ के कैलाश पुनेठा द्वारा एक स्वर्ण, दो रजत, काशीपुर से श्री विजय चौधरी अवम ऋचा गुप्ता, कांति रावत, चमोली से प्रेम प्रकाश पुरोहित, नैनीताल से दीपक नेगी, पंतनगर से प्रेम सिंह देऊपा व हीरासिंह नेगी आदि द्वारा भी अपने आयु समूह में अच्छा प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किये
इस प्रकार उत्तराखंड की मास्टर्स की टीम कुल द्वारा 60 पदक प्राप्त किये हैं। इस सफलता पर देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण सूद, मुख्य संरक्षक एवम संयुक्त निदेशक खेल, उत्तराखंड धर्मेंद्र भट्ट जी, एसोसिएशन के संरक्षक बीएस बाजवा तथा वरिष्ठ कोच गुरुफूल सिंह द्वारा उत्तराखंड टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की गई।
—————————