बीपीएस केशोवाला छात्र परिषद में हेड गर्ल बनी नबिया और हेड बॉय इमांशु
अपर्णा नेगी और प्रकाश सौरियाल बने स्पोर्ट्स कैप्टन
देहरादून। बीपीएस (बलूनी पब्लिक स्कूल) केशोवाला में नए सत्र के लिए नए सत्र की नवीन छात्र परिषद में हेड गर्ल नबिया अंजुम और हेड बॉय इमांशु रावत चुने गए। इनके अतिरिक्त अपर्णा नेगी और प्रकाश सौरियाल स्पोर्ट्स कैप्टन बनाए गए। साथ ही छात्र परिषद में मिलम सदन से करन प्रसाद और प्रणवी भट्ट, कफनी सदन से आयुष्मान खाली और आराध्या सेमवाल, पिंडारी सदन से मृगांग भट्ट और आस्था कश्यप तथा नामिक सदन से प्रांजल डिमरी और दिव्यांशी रावत हाउस कैप्टन चुने गए। अकादमिक प्रदर्शन के आधार पर प्रणवी भट्ट, कृष राणा और प्रियांशी सगोई अकादमिक काउंसलर बनाए गए। एक भव्य अलंकरण समारोह में शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में सभी पदाधिकारियों को उप प्रधानाचार्या डा. प्रांजलि पुरोहित भट्ट ने शपथ दिलाई और उनका मार्गदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधक कविलास नेगी ने हेड बॉय हेड गर्ल को विद्यालय का ध्वज सौंपा।विगत सत्र के हेड बॉय देवेश गुसाईं और हेड गर्ल प्रियांजलि भंडारी ने नवीन छात्र परिषद के सदस्यों को बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन से नीतीश बलूनी, अकादमिक समन्वयक श्रीमती आवृत्ति पुरोहित पोखरियाल और समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक प्रभारी प्रियंका रावत ने किया।
————————-