राष्ट्रीय

डाटकाली से मोहंड के बीच मोबाइल सिग्नल की समस्या होगी दूर

सांसद बलूनी की पहल पर केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर किया आश्वस्त
देहरादून । देहरादून को दिल्ली के बीच डाटकाली से मोहंड के बीच मोबाइल सिग्नल की समस्या हल होगी। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी की पहल पर केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर इस बाबत आश्वस्त किया है।
सांसद बलूनी ने देहरादून दिल्ली को जोडने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश की सीमा पर डाटकाली से मोहंड ाके बीच मोबाइल नेटवर्क सुविधा न होने की समस्या का संज्ञान लेकर खुद विभिन्न संचार कंपनियों बीएसएनएल, जियो और एयरटेल के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र भी लिखा और उनसे बात भी की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि यह इलाका सघन वन क्षेत्र हैं। किसी दुर्घटना के होने पर या वाहन खराब होने पर प्रभावित व्यक्ति कहीं संपर्क नहीं कर पाता है और वन्यजीवों की बहुलता के कारण भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सांसद बलूनी की वार्ता और पत्र का संज्ञान लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस क्षेत्र में संचार सुविधा बहाल कर दी जाएगी। सांसद बलूनी ने उनसे कहा कि जब तक इस क्षेत्र में स्थायी रूप से मोबाइल टावर की स्थापना होती है तब तक वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति जताई है और ट्वीट कर भी आश्वस्त किया है कि इस विषय में शीघ्र कार्य आगे बढ़ेगा।


-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *