कबड्डी में विकासनगर ने जीता दोहरा खिताब
जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की बालक कबड्डी प्रतियोगिता
देहरादून। जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की बालक कबड्डी प्रतियोगिता में विकासखंड विकासनगर ने अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग का खिताब कब्जाया।
बहुद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल परेड ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में बालक वर्ग के मुकाबले हुए। बालक अंडर-14 वर्ग के पहले सेमीफाइनल में कालसी ने चकराता को 27-11 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में विकासनगर ने रायपुर को 27-6 से पराजित किया। फाइनल में विकासनगर ने कालसी को 32-29 से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया। चकराता को तीसरा स्थान मिला। बालक अंडर-17 वर्ग के पहले सेमीफाइनल में विकासनगर ने चकराता को 26-14 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में कालसी ने सहसपुर को 20-12 से हराया। फाइनल में विकासनगर ने कालसी को 34-29 से हराकर खिताब जीता। सहसपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालक अंडर-21 वर्ग के पहले सेमीफाइनल में डोईवाला ने कालसी को 22-6 से शिकस्त दी। दूसरे सेमीफाइनल में विकासनगर ने रायपुर को एक अंक से हराया।
——————-