सुरकंडा देव डोली दरबार के दर्शन को पहुंचे विधायक
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड के प्रवास पर आए इंडोनेशिया सरकार में बाली से विधायक डा. सोमवीर रविवार को सुरकंडा देव डोली के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरा सुरकंडा देव डोली के मुख्य पुजारी सचिन डबराल ने माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। डा. सोमवीर ने देव डोली दरबार के उपासक आचार्य अजय बिजल्वाण से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर डा. सोमवीर ने कहा कि देव डोली दरबार में आकर एक एनर्जी महसूस कर रहा हूं। उत्तराखंड की डोली परंपरा का संरक्षण बहुत जरुरी है। कहा कि मैं दरबार के चमत्कारों को सुनकर अचंभित हूं। उन्होंने सुरकंडा देव डोली दरबार को इंडोनेशिया के बाली में आने के लिए भी आमंत्रित किया। आचार्य अजय बिजल्वाण ने डा. सोमवीर को माता की चुनरी और रुद्राक्ष की माला भेंट करते हुए कहा कि आप इंडोनेशिया में सनातन धर्म के ध्वज वाहक है। वहां पर सनातन संस्कृति के लिए अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं। डा१ सोमवीर लगातार दूसरी बार इंडोनेशिया, बाली से विधायक बने हैं और इंडोनेशिया सरकार में शिक्षा एवं कानून विभाग देखते हैं।
इस मौके पर डा. शिवचरण नौडियाल, डा. अनूप बहुखंडी, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, उम्मेद सिंह नेगी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-