मास्टर्स एथलीटों ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दिखाया दमखम
90 आयु वर्ग में बीएस चौहान और दर्शन सिंह ने मारी बाजी
देहरादून। देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोट्र्स डेवलपमेंट एसोसिएशन की आेर से आयोजित उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 90 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़, भाला, चक्का व गोला फेंक में में बीएस चौहान और दर्शन सिंह वाजवा ने स्वर्ण पदक जीता।
महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज ग्राउंड में उत्तराखंड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के सभी जनपदों से लगभग 200 महिला व पुरुष एथलीटों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के 90 आयु वर्ग के 100 मीटर दौड़, भाला फेंक, चक्का फेंक व गोला फेंक में बीएस चौहान व दर्शन सिंह बाजवा ने बाजी मारकर स्वर्ण पदक जीता। 80 प्लस में वीएस रावत ने 100 मी., 200 मीटर और लंबी कूद में स्वर्ण, 60 प्लस में नैनीताल के भीम सिंह ने 100 मी., 200 मी. और गोला फेंक में स्वर्ण, 45 प्लस में सुशील बडोला ने 100, 200 व 400 मीटर में स्वर्ण और नैनीताल के दीपक सिंह नेगी ने लंबी, ऊंची, उछल पगकूद में स्वर्ण, 35 प्लस में मोईन खान ने 100 मी., 200 मी. और लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया। महिला वर्ग में 45 प्लस में वंदना रावत ने भोला व गोला फेंक में स्वर्ण, चक्का फेंक में रजत, रानीखेत की यशोदा कांडपाल ने ऊंचीकूद, उछल पग कूद में स्वर्ण, 35 में शाहीन नाज ने भाला, चक्का व गोला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल किया।
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि इंसटीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि एनएचपीसी महाप्रबंधक सतीश कुमार चौहान, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्डी अरुण सूद को सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष बीएस बाजवा, महासचिव सतीश चंद्र चौहान, एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी, गुरफूल सिंह, अनूप बिष्ट, नीरज शर्मा, लोकेश कुमार, आरएस राणा, सुनीता रानी, अवतार सिंह बिष्ट, प्रवीन पुरोहित, हेमराज ङ्क्षसह, संदीप सिंह, विजय प्रताप, अनिल मोहन, नरेश सिंह नयाल आदि का विशेष योगदान रहा।
-—-—-—-—-—-—-—