आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण, पीएमओ एक्शन में
राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद के सदस्य नरेन्द्र कुमार क्षेत्री ने की थी शिकायत
पीएमआे के अनुभाग अधिकारी ने प्रदेश के मुख्य सचिव को लिखा पत्र
देहरादून । राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की प्रक्रिया में हो रही लेटलतीफी के मामले का संज्ञान प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमआे) ने भी लिया है। इस संर्दभ में पीएमआे के अनुभाग अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए मामले का जल्द समाधान किया जाए। दरअसल, राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद के सदस्य नरेन्द्र कुमार क्षेत्री ने बीती नवंबर में प्रधानमंत्री कार्र्यालय को शिकायती पत्र भेजा था। जिसमें कहा गया था कि प्रदेश में राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण में देरी की जा रही है।
पूर्व में तत्कालीन प्रमुख सचिव व वर्तमान में मुख्य सचिव आेम प्रकाश ने भी जिलाधिकारियों को आदेश दिए थे कि 31 दिसंबर 2012 तक लंबित आवेदन पत्रों का निपटारा किए जाए। बावजूद इसके अब तक राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण नहीं हुआ है। पृथक राज्य प्राप्ति के लिए हुए आंदोलन में सक्रिय रहे कई लोगों को अब तक चिन्हित राज्य आंदोलनकारी की श्रेणी में नहीं रखा गया है। इस पर पीएमआे ने प्रदेश के मुख्य सचिव को कार्यवाही करने को कहा है। शिकायतकर्ता नरेन्द्र कुमार क्षेत्री ने पीएमआे का आभार जताया। उम्मीद जताई की पीएमआे की पहल पर सक्रिय राज्य आंदोलनकारियों को न्याय मिलेगा।