दिल्ली कूच कर रहे किसानों और पुलिस में तीखी नोकझोंक
काशीपुर। दिल्ली के लिए कूच कर रहे किसानों और पुलिस के बीच काशीपुर के आईजीएल मोड और परमानंदपुर में तीखी नोकझोंक हुई। ट्रैक्टर लेकर चल रहे किसानों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन किसान ट्रैक्टर को आगे बढ़ाने की जिद कर आगे बढ़ गए। जिससे कई बार पुलिस करने के उपर ट्रैक्टर चढ़ते चढ़ते बच गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस किसानों को नहीं रोक पाए और उन्होंने बाजपुर की ओर कूच कर गए।
शुक्रवार को दिल्ली में किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली व अन्य वाहनों से सुबह काशीपुर के लिए निकले। पुलिस ने बाजपुर रोड स्थित आईजीएल मोड व परमानंदपुर में बैरिकेडिंग कर रखी थी। बाजपुर रोड स्थित आईजीएल मोड पर पहुंचे किसानों की पुलिस से नोकझोंक शुरू हो गई ।पुलिस किसानों को रोकने का प्रयास करने लगी। लेकिन किसान नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने परमानंदपुर में किसानों के वाहनों को रोक दिया। किसान आगे जाने की जिद पर अड़े रहे। किसान ट्रैक्टर को आगे बढ़ाने लगे तो पुलिसकर्मियों ने हाथों से ट्रैक्टर को धकेलने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मी किसानों के ट्रैक्टर के नीचे आती आती बचें। करीब 2 घंटे के मशक्कत के बाद भी किसान बाजपुर की ओर बढ़ गए।