जनपद में इस दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके
देहरादून। गणतंत्र दिवस पर जनपद देहरादून के सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार ने गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी को जनपद के सभी आबकारी अनुज्ञापनों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी मदिरा व स्प्रिट के अनुज्ञापियों को आदेशित किया है कि 25 जनवरी को रात्रि 10 बजे से 27 जनवरी प्रात: 10 बजे तक जनपद के सभी देशी/विदेशी मदिरा व बीयर की दुकानें, सीएल—2, स्प्रिट, सैन्य कैंटीनें, बार,एफएल—5डीएस, बीडब्ल्यूएफएल—2/2बी/2डब्ल्यू/2एस, एफएल—2/2ए अनुज्ञापन बंद रखे जाएंगे। उन्होंने समस्त उप उपजिलाधिकारियों को अपने—अपने क्षेत्र एवं जिला आबकारी अधिकारी को जनपद में आदेशों का अनुपालन करवाने तथा समस्त आबकारी निरीक्षकों को अपने—अपने क्षेत्र में सभी आबकारी अनुज्ञापनों को बंद रखने के निर्देश दिए। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को क्षेत्राधिकारियों/थानाध्यक्षों को अवैध रूप से होने वाली मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने हेतु निर्देशित करने के लिए कहा।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—