देहरादून

सीएम के हाथ पर चोट, दून अस्पताल में लगाया प्लास्टर

गत दिवस क्रिकेट मैच खेलने के दौरान लगी थी चोट
दून मेडिकल कालेज अस्पताल का निरीक्षण भी किया
कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय (दून अस्पताल) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों का हाल भी जाना। साथ ही अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। निर्माण कार्यों में हो रही देरी पर उन्होंने नाराजगी जताई। सीएम ने कार्यदायी संस्था को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
अस्पताल के डाक्टरों की सलाह पर मुख्यमंत्री के हाथ का एक्स—रे कराने के बाद उनके हाथ पर प्लास्टर बांधा गया। बता दें कि गत दिवस अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में आयोजित सीएम इलेवन व भाजयुमो इलेवन के मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान सीएम के बाएं हाथ पर चोट लग गई थी। सीएम ने इस मैच में नाबाद तेरह रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। चोट लगने से उन्हें दर्द महसूस हुआ और आज दून अस्पताल पहुंचे। एक्स—रे कराने के बाद पता चला कि उनके हाथ पर माइनर फ्रैक्चर आया है। जिस कारण हाथ पर प्लास्टर लगाना पड़ा। इससे पहले उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. केसी पंत ने सीएम को अस्पताल की व्यवस्थाआें के बारे में जानकारी दी। साथ ही अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी भी दी। रेडियोलॉजी विभाग के प्रभारी महेन्द्र भंडारी ने सीएम को अवगत कराया कि अस्पताल में नई एमआरआई मशीन पहुंच चुकी है। मशीन को इंस्टाल किया जा रहा है। बताया कि नए साल से मरीजों को एमआरआई जांच का लाभ मिलने लगेगा। गौरतलब है कि अस्पताल में एमआरआई मशीन पिछले डेढ़ साल से अधिक समय से खराब पड़ी हुई थी। इस कारण मरीजों को एमआरआई जांच के लिए प्राइवेट में जाना पड़ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *