सीबीएसई बोर्ड परीक्षा: 12वीं का हिंदी पेपर आज, देहरादून रीजन से 92 हजार परीक्षार्थी
देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा के तहत सोमवार को 12वीं का हिंदी का पेपर हो रहा है। देहरादून रीजन से 92 हजार, 265 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। सुबह 10:30 बजे से शुरू होने वाली इस परीक्षा के लिए छात्रों को 10 बजे से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। इसके बाद मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा।पांच अप्रैल तक चलने वाली सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो चुकी है। सोमवार को मुख्य विषय के तहत 12वीं का हिंदी का पेपर होगा। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी, लेकिन छात्रों को परीक्षा केंद्र में एक घंटे पहले पहुंचना होगा।
——————————