UKSSSC पेपर लीक मामले में 25 हज़ार का इनामी गिरफ्तार
देहरादून। यूकेएसएसएससी के स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा मामले में एसटीएफ ने 44वीं गिरफ्तारी की है। एसटीएफ ने 25 हजार रूपए के इनामी को गिरफ्तार किया है। नकल कराने के मामले में लखनऊ उत्तर प्रदेश से 25 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित ईनामी रूपेंद्र कुमार जायसवाल निवासी लोकन पूरवा ़ित्रलोकपुर थाना पलिया खीरी उत्तर प्रदेश, हाल निवासी सर्जन अपार्टमेंट केशवनगर थाना मडियांव लखनऊ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी एक पेट्रोल पंप के संचालन से जुडा है और प्राॅपर्टी डीलिंग का भी काम करता है। एसएसपी एसटीएफ आयुश अग्रवाल ने बताया कि स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा घपले में जांच में रूपेंद्र का नाम सामने आया था। एसटीएफ ने इसकी गिरफ्तारी की कोशिश की, लेकिन वह फरार चल रहा था। बताया कि आरोपी रूपेंद्र ने पूर्व में गिरफ्तार सादिक मूसा को आरएमएस कंपनी कर्मचारी कसान से मिलाया। कसान ने जो पेपर प्रिंटिंग प्रेस से निकला, उसे रूपेंद्र ने मूसा को लाखों रूपये में बेचा था। उसी पेपर से अभ्यर्थियों को नकल करारी गयी।