प्रदेश में खुले उच्च शिक्षण संस्थान, गाइडलाइन्स का किया पालन
देहरादून। उत्तराखंड में उच्च शिक्षण संस्थान खुल गए हैं। मंगलवार को प्रदेश भर के उच्च शिक्षण संस्थान करीब नौ बाद खुले। डीएवी कॉलेज में पहले दिन छात्र-छात्राओं पहुंचे, लेकिन कक्षाएं कम ही संचालित हो सकी हैं। राजधानी के डीएवी, डीबीएस, एसजीआरआर व एमकेपी पीजी कॉलेज छात्रों के लिए खुल गए हैं। अभी सिर्फ प्रैक्टिकल कक्षाओं वाले को ही प्रवेश दिया गया। । संस्थानों ने सरकार द्वारा गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सुचारु रुप से कक्षाओं का संचालन किया।
पहले दिन अधिकांश छात्र अभिभावकों का सहमति-पत्र नहीं लाए। इन छात्रों को प्रारूप दिए जा रहे हैं। पत्र जमा करने के बाद ही कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएगा।
कई छात्रों को प्रवेश तो मिल गया, लेकिन कक्षा न होने से छात्र कॉलेज परिसर, मैदान में समय काटने को मजबूर भी हो रहे हैं। कॉलेजों में सैनिटाइजेशन किया गया। स्कूलों में मास्क, सैनिटाइजर और शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाया।
वहीं देहरादून के एमकेपी में छात्राओं में महीनों बाद कॉलेज खुलने का उत्साह देखा गया। एमकेपी में छात्राएं मास्क पहनकर कक्षाओं में बैठी साथ ही शिक्षकों ने भी मास्क पहनकर बच्चों को पढ़ाने का काम किया। यही स्थिति डीबीएस, एसजीआर व एमकेपी पीजी कॉलेज में भी है। पहले दिन कॉलेजों में कक्षाओं के शेड्यूल स्पष्ट न होने के कारण भी समस्या आ रही है।