देहरादून। अभिनेता अनुपम खेर मंगलवार को दून पहुंच गए हैं।इन दिनों फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग राजपुर रोड स्थित जाखन में चल रही है। इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर भी भूमिका निभा रहे हैं। दून में उनकी पुस्तक ‘योर बेस्ट डे इज टुडे’ पुस्तक का विमोचन नटराज पब्लिशर्स के स्वामी उपेंद्र अरोड़ा ने किया। इस दौरान अभिनेता अनुपम खेर ने कोरोनाकाल से संघर्ष के दिनों के बारे में बताया। राजपुर रोड स्थित नटराज पब्लिशर्स में विमोचन के बाद अनुपम खेर ने कहा कि मैं पेशे से लेखक नहीं हूँ, अभिनेता हूँ, इस कोरोनाकाल में मेरे व परिवार ने कोरोना के संघर्ष को जीता, यह इस पुस्तक में है।
उन्होंने बताया कि इस महामारी में जो भी मेरे मन में विचार आए वह इस पुस्तक में देखने को मिलेगा। इसमें दुनिया बदलेगी, इंसान बदलेंगे का भी विस्तृत वर्णन किया है। उन्होंने कहा कि छोटे शहर में आता हूं तो बड़ा अच्छा लगता है, शिमला की तरह दून है। मैं दून आकर बड़ा खुश हूं। इस मौके पर नटराज पब्लिशर्स के स्वामी उपेंद्र अरोड़ा, राशिका, पम्मी कौर आदि मौजूद रहे।