कर्नल रॉक्स स्कूल में मनाया ग्रैंड पैरेंट्स डे
देहरादून। नवादा स्थित कर्नल रॉक्स स्कूल में ग्रैंड पैरेंट्स डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेपी बलूनी, विशिष्ट अतिथि रमेश घनशाला एवं सुंदरश्याम कुकरेती मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के डायरेक्टर कर्नल आरसी. कुकरेती और प्रधानाचार्या इरा कुकरेती ने अतिथि एवं ग्रैंड पैरेंट्स का स्वागत करके किया। जेपी बलूनी, रमेश घनशाला व सुंदरश्याम कुकरेती को उनकी उपलब्धियों और प्रेरणादायक जीवन के लिए डायरेक्टर व प्रधानाचार्या ने शॉल पहनाकर सम्मानित किया। स्कूल के नन्हे-नन्हे बच्चों ने अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसको देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। बच्चों ने मांगल गीत, रामायण प्रस्तुति, सुंदरकांड, राजस्थानी डांस, भांगड़ा व अपनी संस्कृति एवं बुजुर्गों के सम्मान पर आधारित “संस्कार” नाटक आदि प्रस्तुतियां पेश की गई। इस कार्यक्रम में ग्रैंड पैरेंट्स के लिए खेल प्रतियोगिताएं भी रखी गई थी। कार्यक्रम का समापन विजेताओं को सम्मानित करके किया गया।
———————————