उत्तराखंड

अग्निवीर भर्ती के लिए उत्तराखंड के युवा यहां करें आवेदन

भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए इन दिनों आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 15 फरवरी से  15 मार्च तक चलेगी। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ) अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और लैंसडौन ने भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किया हुआ है। अग्निवीर भर्ती में कुछ बदलाव किया गया है। पहले युवाओं को पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी, फिर भर्ती रैली होगी। इससे पहले तक व्यवस्था थी कि शारीरिक परीक्षा के बाद ही लिखित परीक्षा देनी पड़ती थी।सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के तहत इस बार भर्ती दो चरणों में होगी। पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एग्जाम होगा, जो कि कंप्यूटर आधारित होगा। दूसरा चरण भर्ती रैली का होगा। आवेदकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। यह शुल्क ऑनलाइन एग्जाम के लिए रखा गया है। 

यहां करें आवेदन- www.joinindianarmy.nic.in/
सेना की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, प्रति उम्मीदवार 500 रुपये खर्च आ रहा है, जिसका आधा 50 प्रतिशत सेना वहन करेगी। ई-मेल, मोबाइल नंबर, आधार नंबर देना अनिवार्य होगा। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के हर चरण में अपना आधार कार्ड बतौर प्रमाण साथ रखना होगा। भर्ती के लिए 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती की परीक्षाएं 17 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच होंगी। ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। 

इन कार्यालयों में होगी इन जिलों की भर्ती
अल्मोड़ा- अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर।
पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ व चंपावत।
लैंसडोन- उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून।

———————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *