सोशल बलूनी स्कूल में लोकगायक नेगीदा के सुरों की सजेगी महफिल
4 नवम्बर को रचा जाएगा इतिहास, एक साथ तीन हजार लोग खेलेंगे भैला
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में इस बार उत्तराखंड के लोकपर्व इगास का अनूठा आयोजन किया जा रहा है। चार नवम्बर को स्कूल परिसर में लोकगायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी और उनकी टीम सांस्कृतिक संध्या प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद देेर शाम को स्कूल परिसर में परम्परागत भैला खेला जाएगा। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा जब कि पहली बार एक साथ 3000 हजार लोग भैला खेलेंगे। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी भाग लेंगे।
एसबीपीएस प्रदेश की संस्कृति और परम्परा के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में निरंतर प्रयोग करता है। स्कूल प्रबंधन ने इस बार के इगास पर्व को ऐतिहासिक बनाने का फैसला किया है। एमडी विपिन बलूनी ने बताया कि चार नवम्बर को स्कूल परिसर में लोकगायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी अपनी टीम के साथ शाम पांच बजे से गीतों की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद देर शाम साढ़े सात बजे से भैला भी खेले जांएगे। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों को अपनी संस्कृृति की जानकारी देने के साथ ही उन्हें पहाड़ से जोड़ने की कवायद है। भैला खेलने के लिए स्कूल के सभी बच्चों को भैला बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्कूली बच्चे अपने अभिभावकों की उपस्थिति में भैला बनाएंगे और उस दिन भैला खेलेंगे। इससे बच्चों का जुड़ाव अपनी संस्कृति से होगा। एमडी विपिन बलूनी ने कहा कि भैलों को पूरी तरह से सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा।
बाक्स
एसबीपीएस में निशुल्क मेडिकल कैंप
एसबीपीएस में तीन और चार नवम्बर को गुरुग्राम के मेदांता हास्पिटल के डाक्टरों की टीम रोगों की जांच के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेगी। शिविर का आयोजन सुबह दस बजे से तीन बजे तक होगा। एसबीपीएस के एमडी विपिन बलूनी ने बताया कि शिवर में कार्डियो, चेस्ट फिजिशियन समेत कई विशेषज्ञ डाक्टर भाग लेंगे। शिविर में ब्लड टेस्ट, ईसीजी और शूगर आदि के टेस्ट भी निशुल्क होंगे।