एक अप्रैल से खुल सकते हैं कक्षा एक से पांचवीं तक सरकारी स्कूल
देहरादून। प्रदेश में आगामी एक अप्रैल से कक्षा एक से पांचवीं तक सरकारी स्कूल खुल सकते हैं। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इसके संकेत दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा। प्रदेश सरकार कक्षा छह से 12वीं तक सरकारी और निजी स्कूलों को खोल चुकी है। हालांकि इन स्कूलों में अभी आफलाइन और आनलाइन दोनों ही माध्यमों से पढ़ाई कराई जा रही है। अभी तक प्राथमिक स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई ही चल रही है। अब इस कड़ी में प्राथमिक स्कूलों को आगामी एक अप्रैल से आफलाइन पढ़ाई के लिए खोला जा सकता है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक प्राथमिक स्कूल खोलने पर सहमति बन चुकी है। इसे लागू करने का फैसला कैबिनेट को लेना है। आगामी बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव रखने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि स्कूल खोलने का फैसला अभिभावकों की इच्छा से लागू किया जाएगा। अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने या आनलाइन पढ़ाई का विकल्प चुन सकेंगे।