सोम, मंगल, बुध को भी बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर
प्रदेश भर में सरकारी दफ्तर 26, 27 और 28 अप्रैल बंद रखे जाएंगे
देहरादून। प्रदेश सरकार ने कोविड—19 की दूसरी लहर के भयावह होते देख अब सरकारी दफ्तरों को सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी बंद रखने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जब से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण में तेजी आई है सरकार ने भी रोकथाम के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसमें खासतौर कोविड की चेन तोड$ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम के निर्देश के बाद शनिवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज पांडेय की आेर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि अब सरकारी दफ्तर 26, 27 और 28 अप्रैल यानी तीन तक बंद रखे जाएंगे। बुधवार के बाद इन्हें खोलने के बाबत फैसला लिया जाएगा। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ये भी निर्देश दिए गए हैं कि वे बंदी के दौरान मुख्यालय पर मौजूद रहें और अपने मोबाइल स्विच ऑन रखें ताकि कोई जरूरत पडऩे पर उन्हें दफ्तर बुलाया जा सके। बता दें कि इसके पहले सरकार ने शुक्रवार व शनिवार को भी दफ्तर बंद रखने का फैसला लिया था।
-—-—-—-—-—-—-—-—