गढ़वाल स्पोर्टिंग बनी डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग चैंपियन
देहरादून। डिस्ट्रिक्ट सॉकर एसोसिएशन की ओर से आयोजित 77वीं लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग चैंपियनशिप में गढ़वाल स्पोर्टिंग ने टाईब्रेकर में स्पोर्ट्स हॉस्टल को 6-5 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में रविवार को गढ़वाल स्पोर्टिंग व स्पोर्ट्स हॉस्टल के बीच खिताबी भिड़ंत हुई। स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम ने गढ़वाल स्पोर्टिंग को बराबरी की टक्कर दी।दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। हालांकि, पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद भी दर्शकों को तेज फुटबॉल देखने को मिली। 68वें मिनट में स्पोर्ट्स हॉस्टल के फारवर्ड सचिन नेगी ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। लेकिन, यह बढ़त ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी। 75वें मिनट में गढ़वाल स्पोर्टिंग के फारवर्ड प्रतीक ने गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। निर्धारित समय तक यही स्थिति रही। परिणाम के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें गढ़वाल स्पोर्टिंग ने 5-4 से बाजी मारते हुए खिताब कब्जा लिया। ग्राफिक एरा एफसी के मानव रावत को बेस्ट स्कोरर, स्पोर्ट्स हॉस्टल के सचिन नेगी को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार समापन पर मुख्य अतिथि ने कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विजेता-उपविजेता टीमों को क्रमश: 51 हजार व 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान विशिष अतिथि डीडीएसए अध्यक्ष रामप्रसाद, सीएयू के संरक्षक पीसी वर्मा, संतोष बडोनी, देवेंद्र गुसाईं, स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं, जिला क्रीड़ाधिकारी शबाली गुरुंग, एसोसिएशन के सचिव उस्मान, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर, संजय चंदोला, डीएम लखेड़ा, धर्मेंद्र खरोला, राजेंद्र बोरा, पंकज कन्नौजिया समेत अन्य मौजूद रहे।
———————————–