देहरादून। राजधानी दून के आईटीपार्क डांडा स्थित वरदा स्पोट्र्स एरिना में क्रॉस फिट नेचुरल फिटनेस जिम शुरु हुआ। शुक्रवार को जिम का शुभारंभ आेशनिक इंटरनेशनल स्कूल थानों की निदेशक पूनम थपलियाल ने किया। उन्होंने कहा कि जिम के खुलने से क्षेत्र के लोगों को शरीर की फिटनेस का लाभ मिलेगा। जिम की महिला कोच मोनिका ने बताया कि जिम के माध्यम से हर कोई व्यक्ति नेचुरल फिट रहकर अपने कार्य करने की शक्ति बढ़ा सकता है। साथ ही अपने आप को रोगमुक्त रख सकेगा। उन्होंने बताया कि यह जिम आम जिम से अलग है। इसमें फिटनेश के नए आयामों के साथ वास्तविक रूप से फिट रहने के लिए प्राकृतिक तौर पर शरीर को अधिक चुस्त और तंदुरुस्त बनाने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच गुरफूल सिंह ने कहा कि यह जिम खिलाडिय़ों के लिए वरदान साबित होगा। इसके माध्यम से प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने में और सक्षम होंगे। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मंमगाई, फिटनेश कोच नीरज कुमार, एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी, विपुल नौटियाल, पूनम थपलियाल, प्रियंका नौटियाल, डीएम लखेड़ा आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—