उत्तराखंड

म्यूजिक बैंड प्रति.में दून का मृग बैंड का प्रदर्शन रहा अव्वल

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में इंडियन म्यूजिक बैंड, कविता लेखन, क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित
देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की आेर से चल रही राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के द्वितीय चरण में इंडियन म्यूजिक बैंड, कविता लेखन, क्रिएटिव राइटिंग, स्कैच पेंटिग आदि में प्रतिभाग किया। इंडियन म्यूजिक बैंड प्रतियोगिता में देहरादून का मृग बैंड का प्रदर्शन प्रथम स्थान पर रहा।
रविवार को बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल ननूरखेडा में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाआें से मादक पदार्थो के सेवन से बचने व नशे में लिप्त युवाआें को नशे से मुक्ति दिलाने हेतु सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश की रीढ़ है। जिसे नशे से मुक्ति दिलाने हेतु हम सभी को प्रयास करना चाहिए। महोत्सव के द्वितीय चरण में इंडियन म्यूजिक बैंड, कविता लेखन, क्रिएटिव राइटिंग, स्कैच पेंटिंग व वाटर पेंटिग की प्रतियोगिताएं हुई। इंडियन म्यूजिक बैंड प्रतियोगिता में देहरादून के मृग बैंड प्रथम रहा। कविता लेखन में अल्मोडा के पवनीश ठकुराली प्रथम, देहरादून के मोहित पालीवॉल द्वितीय व ऊधमसिंहनगर के आकाश कुमार में तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रिएटिंव राइटिंग में देहरादून के उत्सव सिंह, अल्मोडा के पवनीश ठकुराली द्वितीय व देहरादून की ही रेनुका शर्मा तृतीय रही। वहीं, महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज में आयोजित वाटर पेंटिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार की वंदना, देहरादून की शैफाली नेगी ने द्वितीय व अल्मोड$ा के अनीष कुमार तृतीय रहे। विजेताआें को निदेशक युवा कल्याण ने पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर निदेशक गिरधारी सिंह रावत, वित्त नियंत्रक बीएन पांडेय, उप निदेशक अजय कुमार अग्रवाल, शक्ति सिंह, सहायक निदेशक एसके जयराज, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आरएस कैंतुरा आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *