धर्म-संस्कृति

ढोल नगाड़ों के साथ श्रद्धालुओं ने निकाली चुनरी यात्रा

देहरादून। अग्रवाल समाज की आेर से कोरोना महामारी की शांति एवं विश्व कल्याण के साथ ही कुलदेवी मां लक्ष्मी देवी की प्राप्ति हेतु अग्रवाल धर्मशाला से मां डाटकाली मंदिर तक चुनरी यात्रा निकाली गयी। इस दौरान श्रद्धालु ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य करते हुए कुलदेवी मां लक्ष्मी, महाराजा अग्रसेन, मां डाट काली देवी के जयघोष लगाकर चल रहे थे। रविवार की सुबह अग्रवाल समाज के सदस्य और श्रद्धालु अग्रवाल धर्मशाला में एकत्रित हुए। यहां पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्र्यापण व दीप प्रज्जवलित किया गया। इसके बाद श्रद्धालु महाराजा अग्रसेन, कुलदेवी मां लक्ष्मी, डां डाटकाली देवी के जयघोष करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य करते हुए सुंदर लाल चुनरी लिए भजन कीर्तन करते हुए डाटकाली मंदिर के लिए निकले। सभी अपने—अपने वाहन स्कूटर मोटरसाइकिल, कारों से सवार होकर सहारनपुर चौक, आईएसबीटी, चंद्रमणि चौक, टर्नर रोड चौके से होते हुए नई गुफा से मां डाट काली से मां डाट काली मंदिर पहुंचे। वहां पर मां के चरणों में सुंदर लाल चुनरी आेर मिष्ठान पंचमेवा, फल, फूल, माला आदि का प्रसाद अर्पण किया। इस दौरान सभी ने सामूहिक रूप से कोरोना की शांति, विश्व कल्याण, कुलदेवी मां लक्ष्मी की प्राप्ति आदि मनोकामना पूर्ण की प्राप्ति के लिए प्रार्थना की। सभी ने कढ़ी चावल का भंडारा ग्रहण किया और रेवड़ी मूंूगफली, आलू खस्ता का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, महामंत्री फतेह चंद गर्ग, संजय गर्ग, सतीश कंसल, आनंद गर्ग, अमित गोयल, कपिल गुप्ता, सुनील अग्रवाल, दीपक गर्ग, अमित, विजेंद्र बंसल, अजय गोयल, शशिकांत सिंघल, सुमित सिंघल, राजीव जायसवाल, अरुण शर्मा, दीपक मित्तल, आशीष बंसल, विक्की गोयल, नवीन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, विनोद गोयल, शिवम गोयल, तुषार बंसल, अखिल, शैलेंद्र सिंघल, रीना सिंघल, मेघा, संगीता, निशा, अर्चना, नीना आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *