खेल

दून वैली एफसी ने कब्जाया दून सॉकर कप

चौथा कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप
देहरादून। चौथे कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में दून वैली ने टाईब्रेकर तक खिंचे मैच में दून चैलेंजर को 4-2 से हराकर खिताब कब्जाया।
पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में रविवार को दून वैली एफसी व दून चैलेंजर के बीच खेला गया फाइनल संघर्षपूर्ण रहा। खेल के 11वें मिनट में दून चैलेंजर के फॉरवर्ड सार्थक ने गोल दागकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 17वें मिनट में दून वैली के फॉरवर्ड कुणाल ने शानदार हेड लगते हुए गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। मध्यांतर के बाद दोनों टीमों ने कई मूव बनाए लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली। निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। निर्णय किए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें दून वैली ने 3-1 से बाजी मार ली। दून वैली के कुणाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। समापन पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल व विशिष्ट अतिथि सीएयू के संरक्षक पीसी वर्मा ने विजेता -उपविजेता टीमों को क्रमश: 40000 व 30000 हजार नकद और ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि बीडीएस सॉल्यूशन के आशीष बिष्ट, विनीत यादव, मदनलाल, अजय सूद, गुरचरण सिंह, डीएम लखेड़ा, रमेश राणा, डीएस बिष्ट, आयोजन सचिव सतेंद्र नेगी, महेंद्र मटेला, राजेश चौहान, दिनेश गुप्ता, उत्तम रावत, ललित गुसाईं, हेमंत उप्रेती, बीएम भट्ट आदि मौजूद रहे।
ये रहे खास
बेस्ट डिफेंडर: राज, दून चैलेंजर
बेस्ट फॉरवर्ड: अमन रावत, दून वैली
बेस्ट गोलकीपर: रोनित
फेयर प्ले ट्रॉफी: जिप्सी यंग्स एफसी

—————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *