खेल

26 नवंबर को दून कप और स्टेट चैंपियनशिप

देहरादून। देहरादून फुटबाल एकेडमी ( डीएफए ) और खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड द्वारा आयोजित अंडर 12,17 और मास्टर्स 40 प्लस, 50 प्लस स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन मार्शल स्कूल स्पोर्ट्स फील्ड़, विवेकानंद ग्राम जोगीवाला मे 26 और 27 नवंबर को होगा। जिसमे अंडर 12 के खिलाडी जिनका एक जनवरी 2010 और अंडर 17 मे जिनका एक जनवरी 2006 के बाद जन्मे खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। वहीं, मास्टर्स 40 प्लस मे जनवरी 1982 और 50 प्लस मे जनवरी 1972 के बाद जन्मे खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड प्रतियोगिता से पहले जमा करना होगा

टीम एंट्री की अंतिम तिथि 25 नवंबर 
सभी प्रतिभागी टीमों को सर्टिफिकेट मिलेगा और विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी से नवाजा जाएगा। टीम एंट्री के लिए आयोजक विरेन्द्र सिंह रावत के मोबाइल नंबर 9319895526 पर संपर्क कर सकते हैं।

—————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *