5वीं इंटरनेशनल कराटे ओपन चैंपियनशिप 24 दिसंबर से दून में
देहरादून। शोतोकान कराटे डू स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से पांचवीं इंटरनेशनल कराटे ओपन चैंपियनशिप आगामी 24 व 25 दिसंबर को दून में आयोजित की जाएगी। एसोसिएशन के महासचिव संजय थापा ने बताया कि चैंपियनशिप में भारत सहित नेपाल, भूटान, बंगलादेश, स्वीडन आदि देशों के करीब 300 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
—————————