दून पहुंचने पर उर्मिला का जोरदार स्वागत
उर्मिला एसजीएफआई में उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित
देहरादून। खेल के क्षेत्र में उर्मिला राणा के नाम एक उपलब्धि और जुड़ गई है। तमिलनाडू में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(एसजीएफआई) के चुनाव में उर्मिला राणा को उपाध्यक्ष चुना गया। वाइस प्रेसिडेंट बनने के बाद दून पहुंचने पर उनका फूल मालाआें से जोरदार स्वागत किया गया। उर्मिला विगत आठ वर्षो से एसजीएफआई में संयुक्त सचिव के पद पर कार्य करती रही है। खेल के क्षेत्र में उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की है। 20०1 से 2०१३ तक स्टेट कॉडिनेटर के रूप में रहते हुए कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताआें का सफल आयोजन किया गया। 20०3 में एसजीएफआई में फाइनेंस कमेटी की सदस्य रही। मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महिला टीम की मैनेजर नियुक्त किया गया। साथ ही 2०१५ में पुन: भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया। उनके कार्य व प्रतिभा को देखते हुए स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने वर्तमान में उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।
उर्मिला स्कूल स्तर से ही अच्छे खिलाड़ी रही है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताआें में कई पदक हासिल किए है। उन्होंने विगत वर्ष मलेशिया में इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को तीन पदक दिलाकर नाम रोशन किया। रविवार को उर्मिला राणा के दून पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सादे समारोह में र्उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय प्रतियोगिताआें का आयोजन कराया जाएगा, ताकि प्रदेश के खिलाडिय़ों को इसका लाभ मिल सके। इससे पूर्व प्रदेश में खेलों के लिए आयोजन से पूर्व कैंप लगाकर टीम तैयार की जाएगी। ताकि प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सके। निदेशक शिक्षा राकेश कुंवर ने कहा कि उर्मिला राणा को एसजीएफआई ने एक बड़ी जिम्मेदारी दी है। यह हमारे विभाग और प्रदेश के लिए गर्व की बात है। मुझे उम्मीद है कि वह इस जिम्मेदारी को अच्छे ढंग से निभाने में कामयाब होगी।
इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक भूपेंद्र सिंह नेगी, निदेशक सीमेट सीमा जौनसारी, अपर निदेशक वंदना गब्र्याल, अपर निदेशक शशि चौधरी, अपर निदेशक विरेंद्र सिंह रावत, अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल, उप निदेशक नागेंद्र बर्तवाल, विमला कठैत, विजेंद्र सिंह रावत, रवि रावत, जयपाल नकोटी, ब्रजेश नेगी, एसडीएस रावत, शैलेंद्र सिंह, अजीत, मुकेश नेगी, राहुल सिंह, निर्मला मनराल, अर्चना कंडारी, पूजा सिंह, महिपाल सिंह, सलीम सिद्दीकी, अजय नैथानी, मोईन खान, रवि रावत आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-