खेल

23 मई से शुरू होगा देवभूमि गोल्ड कप

देहरादून। उत्तराखंड में क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित वर्ष समारोह 41वां देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट इस 23 मई से 8 जून 2025 तक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सचिव पी.सी. वर्मा ने बताया कि, उत्तर भारत के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को लेकर पार्ट पूरा हो गया है और इस बार यह कार्यक्रम कई मायनों में ऐतिहासिक होने जा रहा है। टूर्नामेंट के सभी लीग और नॉकआउट क्लब डे-नाइट नाइट्स में होंगे, जो उत्तराखंड क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेंगे। चार समूहों में बंटी कुल 16 टीमों में देशों के नामचीन क्रिकेटर शामिल हैं:

समूह 1

दिल्ली चैलेंजर

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड

भारतीय रेल

लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन

समूह 2

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन

रजनीगंधा क्लब – दिल्ली

सहगल स्पोर्टिंग क्लब – दिल्ली

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन – चंडीगढ़

समूह 3

डी.वाई. पाटिल- मुंबई

ए एंड एस कोलकाता

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन

आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन

समूह 4

केरल क्रिकेट एसोसिएशन

जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन

गोवा क्रिकेट एसोसिएशन

*आईपीएल स्टार्स भी होंगे मैदान में*
देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने  बताया कि इस बार टूर्नामेंट में कई नामचीन भारतीय और आईपीएल खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे। इन खिलाड़ियों में रिंकू सिंह, उमरान आमिर, आयुष बडोनी, यश डूल, मकर डागर और भी कई अन्य खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

चार बड़े ग्राउंड्स पर होंगे मैच
उन्होंने बताया कि ये सभी मैच चार बड़े मैदानों पर होने जा रहे हैं। जिसमें महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, आयुष क्रिकेट ग्राउंड व अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी शामिल हैं। इन चार स्थानों पर डे-नाइट मैचों के माध्यम से क्रिकेट प्रेमियों को अद्भुत रोमांच देखने को मिलेगा। टूर्नामेंट के प्रमुख रिचर्ड बाजपेयी ने कहा कि 2025 का यह टूर्नामेंट केवल उत्तराखंड में नहीं बल्कि पूरे देश में क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा मंच और उत्सव बन रहा है।

मैच का कार्यक्रम
ग्रुप 1 व 2 के मैच – 23 मई से 28 मई तक
ग्रुप 3 व 4 के मैच – 29 मई से 3 जून
क्वार्टर फाइनल – 4 से 5 जून
सेमी फ़ाइनल – 6 से 7 जून
फाइनल मुकाबला – 8 जून 2025

प्रेस वार्ता में देवभूमि गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के
अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव पी.सी. वर्मा, महासचिव योगेन्द्र बाजपेयी, अजय पांडे, कुमार थापा, संतोष गैरोला, देवेन्द्र सती और अमित पांडे आदि मौजूद थे।

—————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *