राजनीति

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर

उत्तरकाशी में रोड शो कर जनसभा कर करेंगे चुनावी शंखनाद
 देहरादून। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मंगलवार को उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद करेंगे। दो दिवसीय दौरे में वे देवभूमि बिजनेस डॉयलाग में व्यापारियों के साथ मीटिंग करेंगे। साथ ही उत्तरकाशी में रोड शो कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
सोमवार को आप के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्ताराखण्ड दौरे को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून और उत्तरकाशी आएंगे, जहां वे अलग—अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को देहरादून पहुंच कर वे देवभूमि बिजनेस डायलॉग में व्यापारियों  के साथ 12 बजे दोपहर में होटल पेसिफिक में मीटिंग करेंगे। मीटिंग के बाद  वे उत्तरकाशी के लिए रवाना होंगे। उत्तरकाशी में 17 नवम्बर को उनका कार्यक्रम रैली में शामिल होने का है। यहां वे ज्ञानसु टनल से विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे। विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के बाद वे उत्तरकाशी में रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताआें में जबरदस्त उत्साह है। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अपनी पूरी तैयारी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनसभा के बाद मनीष सिसोदिया उत्तरकाशी से वापिस सड$क मार्ग से होते हुए नरेंद्रनगर पहुंचेंगे। नरेन्द्रनगर में खादी विलेज में थोड$ी देर रुकने के बाद वे जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *