खेल

खिलाडिय़ों के लिए पवेलियन ग्राउंड खोलने की मांग, दिया ज्ञापन

एक सप्ताह तक ग्राउंड न खोलने पर दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी
देहरादून। राज्य खेल फुटबाल की एसआेपी जारी कर पवेलियन ग्राउंड को खिलाडिय़ों के लिए खोलने की मांग को लेकर उक्रांद केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ विरेंद्र सिंह रावत ने खेलमंत्री व खेल निदेशक को ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने चेताया कि यदि एक सप्ताह तक ग्राउंड नहीं खोला गया या एसआेपी जारी नहीं की गई तो खिलाडिय़ों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
शनिवार को उक्रांद केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ विरेंद्र सिंह रावत ने पवेलियन ग्राउंड स्थित खेल विभाग के कार्यालय पहुंचकर खेलमंत्री व खेल निदेशक के नाम एक ज्ञापन संयुक्त निदेशक एसके सार्की को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबाल है। दो माह पूर्व अन्य खेलों की एसआेपी जारी की गयी, लेकिन अभी तक फुटबाल खेल की एसआेपी जारी नहीं की गयी। फुटबाल राज्य के सभी जिलों में खेला जाता है। लेकिन एेतिहासिक पवेलियन फुटबाल ग्राउंड को अभी तक नहीं खोला गया है। जिससे खिलाड़ी ग्राउंड में प्रेक्टिस नहीं कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि यदि 13 मार्च तक पवेलियन ग्राउंड को न खोला गया और एसआेपी जारी नहीं की गयी तो मजबूरन खिलाडिय़ों के हित को देखते हुए धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर दल के संरक्षक लताफत हुसैन, जयप्रकाश उपाध्याय, सुमेश बुडाकोटी, प्रमिला रावत, किरन कश्यप रावत, किरन शाह, सुलोचना, सविता श्रीवास्तव, सागर, मीनाक्षी, राजेंद्र बिष्ट, बहादुर थापा, धर्मेन्द्र कठैत, बहादुर सिंह आदि शामिल थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *