खेल

देहरादून और नैनीताल टीम बनी खो-खो चैंपियन

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बालिक खो-खो और जूडो प्रतियोगिता

देहरादून। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की खो-खो प्रतियोगिता में देहरादून ने अंडर-14 और नैनीताल ने अंडर-17 वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

बुधवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय ननूरखेड़ा में खो-खो प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए। बालिका अंडर-14 वर्ग के फाइनल में देहरादून ने नैनीताल को 3-2 से हराकर खिताब जीता। पौड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका अंडर-17 वर्ग के फाइनल में नैनीताल ने पिथौरागढ़ को 5-4 से हराकर प्रथम स्थान कब्जाया। बागेश्वर ने पौड़ी को 6-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

उधर, बहुद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल आमवाला में बालिका अंडर-21 जूडो प्रतियोगिता के मुकाबले हुए। अंडर-48 किग्रा वर्ग में देहरादून की नीलम, अंडर-52 किग्रा में हिमानी गुसाईं, अंडर-57 किग्रा में कंचन मेहरा, अंडर-63 किग्रा में ऊधमसिंह नगर की कोमल आर्या, अंडर-70 किग्रा में नैनीताल की कोमल अधिकारी, अंडर-78 किग्रा में पिथौरागढ़ की दीपानी जोशी ने प्रथम स्थान हासिल किया। समापन पर विजेता टीमों और खिलाड़ियों को निदेशक युवा कल्याण जितेंद्र कुमार सोनकर ने नकद पुरस्कार, पदक व प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस दौरान अपर निदेशक राकेश चंद्र डिमरी, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उप निदेशक शक्ति सिंह, सहायक निदेशक दीप्ति जोशी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी चित्रा पांडे, व्यायाम प्रशिक्षक प्रमोद चंद्र पांडेय, शिक्षा विभाग से रविंद्र रावत, सीके नौटियाल, उर्मिला राणा आदि मौजूद रहे।

—————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *