अभिनेता अनिल कपूर व अनुपम खेर पहुंचे मैक्स अस्पताल, ऋषभ का जाना हाल
देहरादून। कार हादसे में घायल होने के कारण मैक्स अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल जानने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) की टीम शनिवार को दून पहुंची। डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम सुंदर शर्मा के साथ चिकित्सक व उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। टीम ने अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत के स्वास्थ्य का हाला जाना और उनसे कार दुघर्टना के बारे में बात की। इसके अलावा उन्होंने ऋषभ पंत की मां सरोज पंत से भी बात की।
साथ ही अस्पताल के डाक्टरों से विस्तार से बात कर ऋषभ के इलाज व जांचों के बारे में जानकारी हासिल की। ऋषभ का हाल जानकार बाहर निकले डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ने बताया कि ऋषभ के स्वास्थ्य में सुधार है। वह बात कर रहे हैं। ऋषभ ने बताया कि गाड़ी चलाते समय सामने गड्ढा आ गया था, जिस कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। मैक्स अस्पताल में हो रहे ऋषभ के इलाज से डीडीसीए की टीम संतुष्ट दिखी। वहीं सुबह को अभिनेता अनुपम खेर व अनिल कपूर ने भी मैक्स अस्पताल पहुंचकर क्रिकेटर ऋषभ पंत के स्वास्थ्य का हाला जाना। बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ऋषभ के स्वास्थ्य में सुधार है। उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं। बताया कि बातचीत के दौरान उन्होंने ऋषभ को हंसाया भी।
वीडियो –