सीएमओ इलेवन और दून पुलिस की जीत
देहरादून। चौथे ऊर्जा कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएमओ इलेवन ने यूके हेल्थ इलेवन को दो विकेट से हराया। दूसरे मैच में दून पुलिस ने आईएमए को दो रन से हराया।
तनुष क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में मंगलवार को यूके हेल्थ इलेवन व सीएमओ इलेवन के बीच पहला मैच खेला गया। यूके हेल्थ इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.1 ओवर में 79 रन बनाए। संतोष ने 11, विनोद पंवार ने 13 व राव ने 26 रन का योगदान दिया। सीएमओ इलेवन के लिए श्यामपाल ने चार व धर्मेंद गुसाईं ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में सीएमओ इलेवन ने 16.3 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हेमंत रावत ने 13, आकाश पंवार ने 13 व श्यामपाल ने नाबाद 19 रन की पारी खेली। यूके हेल्थ इलेवन के लिए अभिमन्यु सिंह ने चार व रवि रावत ने दो विकेट हासिल किए। दूसरा मैच दून पुलिस व आईएमए के बीच खेला गया। दून पुलिस ने पहले खेलते हुए 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाए। मनीष ने 31, आनंद शुक्ला ने 41 व जीतू ने 18 रन बनाए। आईएमए के अर्जुन पुन ने पांच व मोहर्रम अली ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईएमए की टीम 17.5 ओवर में 139 रन बनाकर आउट हो गई। संजय कुमार ने 22, विक्रांत भंडारी ने 16 व अर्जुन पुन ने 46 रन की पारी खेली। दून पुलिस के लिए मृणाल रावत व अरुण गौड़ ने तीन-ती और महेंद्र सिंह नेगी ने दो विकेट झटके।
——————————–