उत्तराखंड

स्थापना दिवस पर बिखरी लोकगीतों की सांस्कृतिक छटा

उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों का हुआ सम्मान
ऋ षिकेश। गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर लोक कलाकारों ने पारंपरिक लोकगीतों एवं वाद्ययंत्रों की सुंदर प्रस्तुति ने छटा बिखेरी। रविवार को समिति का स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकार रमेश उनियाल, अमन खरोला, वंदना आदि ने नर्सिंग जागर, मां कुंजापुरी देवी की प्रस्तुति, मांगल गीत, मंडाण व सुंदर कांड की प्रस्तुति का सभी ने आनंद उठाया। उत्तराखंड की संस्कृतिकर्मी हेमलता बहन एवं शांति बिंजोला अमोली ने पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ऋ षिकेश नगर निगम मेयर अनीता मंमगाई, समिति के अध्यक्ष आशाराम व्यास, महासचिव विशालमणि पैन्युली, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला, जयेंद्र रमोला, घनश्याम नरौटियाल, धनीराम बिंजोला, रवि नौटियाल, जर्नादन कैरवान, सुरेंद्र भंडारी, संतोष व्यास, निर्मला उनियाल, बीनाजोशी, शशि भंडारी, दर्शनी भंडारी, निर्मला शर्मा, विश्वेश्वरी उनियाल, शोभा बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *