कोरोना का बड़ा विस्फोट: प्रदेश में 48०७ नए संक्रमित, 34 की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का बडा विस्फोट हुआ है। संक्रमण की दूसरी लहर भयाभय हो रही है। प्रदेश में बुधवार को सबसे ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं। बुधवार को प्रदेश में 48०७ नए मामले मिले है। वहीं 34 संक्रमित मरीजों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। बुधवार को 89४ लोग स्वस्थ् हुए है और एक्टिव केस की संख्या 2489३ हो गयी है। प्रदेश में कोरोना के अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1340१२ हो गयी है। इनमें 10४५27 लोग स्वस्थ हो चुके है। बुधवार को सर्वाधिक देहरादून में 18७6 संक्रमित मिले, जबकि नैनीताल में 8१८, हरिद्वार में 78६, ऊधमसिंहनगर में 60२, पौड़ी में 2१७, टिहरी में 18५ संक्रमित मिले।
-—-—-—-—-—-—-—