प्रदेश में कोरोना के रिकार्ड 7०२८ नए केस, 8५ की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगाकार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मंगलवार को प्रदेश में 7०२८ नए मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में 8५ संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं, 5696 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। देहरादून जनपद में सर्वाधिक 2789लोग संक्रमित है, जबकि हरिद्वार में 6५७, ऊधमसिंहनगर में 8३3, नैनीताल में 8१९, पौड़ी में 5१३, टिहरी मं 2०० बागेश्वर में 2१५ लोग संक्रमित हैं।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-