हेल्थ

प्रदेश में कोरोना संक्रमित 5034 मरीज हुए स्वस्थ, 4496 नये मामले, 188 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ती रफ्तार थोड़ी कम हो रही है। जिसे देखकर स्वास्थ्य विभाग को कुछ सुकून मिला है। लेकिन दूसरी तरफ अस्प्तालों में हर दिन सैंकड़ों की संख्या में संक्रमित मरीजों की मौत से सिस्टम बैचेन है। रविवार को प्रदेश में संक्रमण के 4496 नए मामले सामने आए, जबकि इससे अधिक 5034 संक्रमित मरीज अस्पतालों में ठीक हुए है। वहीं, आज फिर 188 संक्रमित मरीजों की अस्पतालों में मौत हुई । राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा दो लाख 87 हजार 286 तक पहुंच गया है। इसमें कुल संक्रमितों में से एक लाख 9८ हजार 5३0 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मामले बढक़र 78 हजार 8०२ तक पहुंच गए हैं। आज भी 18८ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिसमे ं एमएच रूडक़ी में 28, जेएलएन डीएच रूद्रपुर में 27, राजीव गांधी स्टेडियम देहरादून में 15, डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी व एसडीएच रूडक़ी में 14—14, दून मेडिकल कालेज में 13, बेस अस्पताल श्रीनगर में 1०, कैलाश अस्पताल देहरादून व अन्य अस्पतालों में छह—छह, अरोग्यधाम अस्पताल देहरादून, मैक्स अस्पताल व मिडसिटी अस्पताल रूद्रपुर में चार-चार, सीएमआई देहरादून, एमएच देहरादून, वेलमेड अस्पताल देहरादून, डीएच उत्तरकाशी, हरिद्वार व नैनीताल के अन्य अस्पतालों में तीन—तीन, कांलिदी अस्पताल देहरादून, प्रसाद दून अस्पताल, अरोग्यधाम अस्पताल रूडक़ी, विवेकानंद अस्पताल नैनीताल, डीएच पिथौरागढ़, व पिथौरागढ़ के अन्य अस्पतालों में दो—दो, अल्मोड़ा, डीएच बागेश्वर, डीएच चंपावत, एसडीएच नरेन्द्रनगर, कोरोनेशन अस्पताल देहरादून, मेला अस्पताल हरिद्वार, सेंट्रल अस्पताल हल्द्वानी, पौड़ी, पिथौरागढ़, प्रयास अस्पताल खटीमा, संजीवनी अस्पताल उधमसिंह नगर, स्पर्श अस्पताल उधमसिंह नगर व स्वास्तिक अस्पताल उधमसिंह नगर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को देहरादून में 1248 नए संक्रमित मरीज मिले है। वहीं, हरिद्वार में 57२ ,टिहरी में 49८, उधमसिंह नगर में 39३, पौड़ी में 39१, रूद्रप्रयाग में 356, उत्तरकाशी में 35१, चमोली में 2१1, बागेश्वर में 15३, नैनीताल में 1१७, पिथौरागढ़ में 1००, अल्मोड़ा में 6५ व चंपावत में 4१ लोग संक्रमित मिले है।
इधर, 5३४ संक्रमित मरीज अस्पतालों में ठीक भी हुए है। जिसमें देहरादून में 19८4, हरिद्वार में 1१19, उत्तरकाशी में 5१८, नैनीताल में 37५, पिथौरागढ़ में 3१३, रूद्रप्रयाग में 267, चमोली में 23१, टिहरी में 16१, बागेश्वर में 24, चंपावत में 17, उधमसिंह नगर में 15, अल्मोड़ा व पौड़ी में पांच—पांच संक्रमित मरीज ठीक हुए है।

-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *