उत्तराखंड

चमोली आपदा: 4१ शव बरामद, 16३  अभी लापता, सर्च अभियान जारी

देहरादून। चमोली को बीते रविवार को आई आपदा के बाद रैणी और तपोवन बैराज क्षेत्र में अब तक 4१ शव बरामद किए गए है। अभी 16३ लोग लापता है। सुरंग में फंसे 34 लोगों को सर्च करने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू अभियान जारी है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मुख्य सुरंग के किनारे से दो शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीमें 130 मीटर तक पहुंच गई हैं और जल्द ही अगली सुरंग तक पहुंचने के लिए प्रक्रिया को तेज करने की कोशिश कर रही हैं। इसके बाद एक और शव बरामद किया गया है। उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान शव निकाल लिए हैं। अब तक कुल 41 शव मिले हैं, जबकि 163 लापता हैं। वहीं, डीएम स्वाति सिंह भदौरिया और एसपी यशवंत सिंह भी मौके पर हैं और राहत-बचाव कार्यों का जायजा ले रहे हैं।  

चमोली जिले के तपोवन क्षेत्र में ऋषिगंगा की बाढ़ में तबाह हुई एनटीपीसी की 520 मेगावाट की तपोवन विष्णुगाड़ परिरयोजना की टनल में ड्रिलिंग कर दो शवों को बरामद कर दिया गया है। इनकी शिनाख्त आलम सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी ल्वैल गुल्लर नरेंद्रनगर, टिहरी उत्तराखंड और अनिल पुत्र भगतू निवासी डाडवली समल्टा कालसी देहरादून उत्तराखंड के रूप में हुई है। 

टनल के अंदर रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ की टीम ने पहला शव तड़के 4:45 बजे व दूसरा शव सुबह 5:50 बजे परियोजना की इंटेक एडिट टनल से बरामद किया। इस टनल में सात फरवरी से ही रेस्क्यू आपरेशन चल रहा है। जिन दो व्यक्तियों के शव टनल से बरामद हुए हैं। उनकी घटना के दिन से ही मलबे में दबे होने की संभावना जताई जा रही थी। रेस्क्यू टीम द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से टनल के अंदर लापता व्यक्तियों की तलाश की जा रही है।

चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया व पुलिस कप्तान यशवंत सिंह चौहान ने टनल के अंदर जाकर रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि टनल के अंदर रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। एनडीआरएफ सहित अन्य टीमें रेस्क्यू में जुटी हुई है।  

———————————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *