आइटीबीपी के जवान का गाया यह गीत हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
- गीत “तेरी मिट्टी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जावां…
देहरादून। जोशीमठ के तपोवन (ऋषि गंगा घाटी) में बीती रविवार को आए सैलाब और इसके बाद मची तबाही के मंजर को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। आपदा के बाद देवदूत बनकर राहत व बचाव कार्य के लिए पहुंचे सेना व अर्धसैनिक के जवानों के जोश जज्बे को भी हमेशा याद किया जाता रहेगा। आपदा के इन जख्मों को कोई शब्दों में पिरोकर किताब में दर्ज करेगा तो कोई गीत बनाकर। यही नहीं वैज्ञानिकों के शोध पेपर में भी आपदा के कारणों की बात अंकित होगी। लेकिन इससे पहले आईटीबीपी के जवान अर्जुन खेरीयाल ने इस आपदा को लेकर जो गीत बनाया और उसको अपने स्वर में गाया है उसमें आपदा के बाद मची तबाही का दर्द भी है तो रेस्क्यू अभियान में लगे जवानों के साहस का भी जिक्र किया गया है। दरअसल आइटीबीपी के जवान अर्जुन ने केसरी फिल्म के गीत “तेरी मिट्टी में मिल जावां गुल बनके मैं खिल जावां… मेरा धर्म यही मेरा कर्म यही, यूं जान हथेली पर रखकर हम सीना ताने चलते हैंं, उम्मीदें हो जहां वहां हम दीपक बनकर जलते हैं” को अपनी आवाज दी। दो मिनट 18 सेकंड का यह गीत और वीडियो उन जवानों को समर्पित किया गया है जो कि रेस्क्यू अभियान में लगे हुए हैं। सोशल मीडिया पर भी यह गीत तेजी से वायरल हो रहा है। आपदा के बाद तपोवन व आसपास मची तबाही के दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो जाती है, वही सेना के जवानों द्वारा चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्य देखकर हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा हो जा रहा है।
—————————————————–