प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, आसमान में छाए बादल
प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश
तीन पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी
देहरादून। प्रदेश में मौसम ने फिर करवट बदल ली है। पौड़ी, चमोली समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहेंगे। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश होने की संभावना है, जबकि तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। चमोली, पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश व बर्फबारी होने का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं कुछ क्षेत्रों में आेलावृष्टि अथवा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है।
इसी तरह राजधानी देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी आसमान में बादल छाए हैं। कुछ स्थानों पर बाद में गर्जन वाले बादल विकसित होने से बारिश व कहीं-कहीं आेलावृष्टि भी हो सकती है। दून मे अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 28.0 व 14.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-