ऋषिकेश। हरिद्वार-ऋषिकेश बाईपास मार्ग पर मनसा देवी के समीप एक कार पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। कार के आगले सीट पर बैठे चालाक व एक अन्य युवक सेफ्टी बैलून खुलने के कारण बच गए। मैं हल्की चोटें आई।
पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह पुलिस कंट्रोल ने मनसा देवी के पास दुर्घटना की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार एक खंभे से टकराने के बाद एक पेड़ से जा टकराई। कार तेज रफ्तार से चल रही थी। जिसमें 5 लोग सवार थे। इनमें से तीन की हालत गंभीर थी जबकि आगे बैठे दो लोगों को हल्की चोटें आई। घायलों को 108 की मदद से ऋषिकेश राजकीय अस्पताल भिजवाया गया। उपचार के दौरान तीन लोगों ने दम तोड़ दिया।