बैंक तीन दिन रहेंगे बंद, ज़रूरी काम निपटा लें
देहरादून। बैंक इस सप्ताह लगातार तीन दिन बंद रहेंगे। इसलिए बैंकिंग संबंधित जरूरी कार्य पहले निपटा लीजिए। हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। इस बार बैंक में लगातार तीन दिन अवकाश रहेगा। इसलिए गुरुवार से पहले बैंकिंग संबंधी कार्य समय पर निपटा लें। 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार होने के कारण राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। इसी चलते इस दिन बैंक में छुट्टी रहेगी। 26 दिसंबर को माह का चौथा शनिवार पड़ रहा है। इस दिन बैंक बंद रहेगा। इसके बाद 27 दिसंबर रविवार को साप्ताहिक अवकाश है। इसलिए इस सप्ताह आपको बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य करना है तो बृहस्पतिवार तक पूरा लें। इसके बाद 25, 26 और 27 दिसंबर को बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।