कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी कोरोना संक्रमित
चिकित्सकों की सलाह पर हुए आइसोलेट, परिवार व स्टाफ के 11 लोगों के सैंपल लिए
दो दिन पहले 12वीं गढ़वाल राइफल्स के जवानों के साथ खेली थी होली
देहरादून । प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। शुक्रवार को उन्होंने ट्विट कर खुद यह जानकारी दी है। लिखा है कि मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मैं स्वस्थ्य हूं और चिकित्सकों की सलाह पर मैने खुद को आइसोलेट कर दिया है। जो भी लोग पिछले दिनों में मैरे संपर्क में आए हैं वह अपनी कोरोना जांच करवा लें। काबीना मंत्री के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उनके परिवार व स्टाफ के ग्यारह लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं। दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय की टीम ने उनके आवास पहुंचकर परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए।
देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कुछ दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे। दो दिन पहले सीएम की पत्नी डा. रश्मि रावत की आरटीपीसीआर जांच भी पॉजीटिव आई। अब तीरथ सरकार के एक और मंत्री गणेश जोशी कोरोना संक्रमित मिले हैं। दो दिन पहले उन्होंने गढ़ी कैंट में 12वीं गढ़वाल राइफल्स के जवानों बीच पहुंचकर होली खेली थी। इसके बाद विकास कार्यों को लेकर अलग—अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
——————————————
प्रदेश में कोरोना के 364 नए मामले, दो की मौत
देहरादून में 139, हरिद्वार में 118 व नैनीताल में 34 लोग संक्रमित
देहरादून । उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 364 नए मामले मिले और दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। आज भी सभी तेरह जिलों में संक्रमण के मामले मिले हैं। इसके बाद संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र एक लाख 12 हजार 75 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अभी तक 95649 (94.44 फीसद) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में कोरोना के 2404 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1721 मरीजों की मौत भी अब तक प्रदेश में हो चुकी है। आज भी एम्स ऋषिकेश व नीलकंठ अस्पताल नैनीताल में एक-एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है।
इधर, विभिन्न जिलों से आज 194 मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अलग—अलग सरकारी व प्राइवेट लैबों से 9655 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 364 मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 9291 की निगेटिव आई है। देहरादून में फिर सबसे अधिक 139 लोग संक्रमित मिले हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में 118 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 34, ऊधमसिंहनगर में 31, पौड़ी में 12, अल्मोड़ा व चंपावत में छह—छह, टिहरी व रुद्रप्रयाग में पांच—पांच, उत्तरकाशी में तीन, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में दो—दो तथा चमोली में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
-—-—-—-—-