अमृतपान कर 13 प्राणी बने गुरु वाले
देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्वावधान में अमृत संचार में 13 प्राणियों को धर्मप्रचार कमेटी, देहरादून ने अमृतपान करा कर गुरु वाले बनाया l
श्री गुरु नानक देव जी महाराज जी के 552
वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में धर्मप्रचार कमेटी के पंज प्यारों द्वारा 13 प्राणियों को अमृत पान कराकर गुरु वाले बनाया एवं उन्हें अमृत की महिमा के बारे में बताया l गुरु घर से पंज प्यारों एवं अमृत पान करने वालों को सरोपे देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठउपाध्यक्ष, जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, मनजीत सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, आदि उपस्थित थे l
———————-