देहरादून

पुस्तक ‘गढवाली शब्द अंज्वाल’ का विमोचन

ढालवाला। ग्राम्यांचल पत्रकार एसोसिएशन उत्तराखंड के सदस्य रामेश्वर प्रसाद सकलानी द्वारा लिखित पुस्तक ‘गढवाली शब्द अंज्वाल’ का विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम  का शुभारंभ पूर्व कैबेनिट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी,भाजपा उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, गढभूमि लोक संरक्षण समिति के अध्यक्ष आशाराम व्यास एवं वरिष्ठ साहित्यकार रमेश बलूनी ने संयुक्त रूप से किया । इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा वर्तमान समय मे लोक भाषा के संरक्षण पर चर्चा की तथा सरकार द्वारा विधानसभा में भी लोकभाषा में चर्चा करने की पहल की गई। वक्ताओं द्वारा अपने घर से ही लोकभाषा को प्रारम्भ करने की पहल की गई। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में मुनीश रयाल, ग्रामीण क्षेत्र में कृषि क्षेत्र में कार्य करने हेतु राजेश्वर उनियाल एवं लोक भाषा साहित्य लेखन में रामेश्वर प्रसाद सकलानी को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष धनीराम बिंजोला, महासचिव ऋषि कंडवाल, भानुमित्र शर्मा, अशोक क्रेजी,प्रबोध उनियाल,डॉ सुनील थपलियाल,महेश चिटकारिया,सतेंद्र चौहान, बंशीलाल नौटियाल,विशालमणि पैन्यूली,घनश्याम नौटियाल, महिपाल बिष्ट, सूर्यचन्द्र सिंह चौहान, रमाबल्लभ भट्ट, पुष्पा ध्यानी, शोभा बड़थ्वाल, शशि कण्डारी, पुष्पा ध्यानी, मीना मदवान, आरती चौहान, लक्ष्मी सकलानी, सरोजनी देवी आदि उपस्थित थे।

—————————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *